राष्ट्रपति पद के चुनाव को हम नहीं मानते-उमर अय्यूब
https://parstoday.ir/hi/news/world-i134088-राष्ट्रपति_पद_के_चुनाव_को_हम_नहीं_मानते_उमर_अय्यूब
उमर अय्यूब ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद के चुनाव को छलावा बताया है।
(last modified 2024-03-09T10:15:53+00:00 )
Mar ०९, २०२४ १५:४५ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति पद के चुनाव को हम नहीं मानते-उमर अय्यूब

उमर अय्यूब ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद के चुनाव को छलावा बताया है।

पाकिस्तान के विपक्षी नेता उमर अय्यबू ने कहा है कि देश में राष्ट्रपति पद का चुनाव केवल एक दिखावा है।  सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रमुख और विपक्ष के नेता कहते हैं कि हम पाकिस्तान में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को अस्वीकार करते हैं। 

उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि फार्म-45 पर डाका डालकर पीटीआई के प्रत्याशियों को हरवाया गया।  इस फार्स में हेराफेरी करके शहबाज़ शरीफ़ ज़बरदस्ती प्रधानमंत्री बन गए।  उन्होंने कहा कि सदन में तो वे एक अजनबी की तरह हैं। 

उमर अय्यूब ने मांग की है कि पीटीआई के संस्थापक और शाह महमूद क़ुरैशी को आज़ाद किया जाए।  इसके अतिरिक्त हमारे सारे साथियों को स्वतंत्र किया जाए।  सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के नेता का कहना था कि कल बहुत सी सीटों पर उम्मीदवारों ने ग़ैर क़ानूनी सौगंध खाई। 

याद रहे कि पाकिस्तान में नए राष्ट्रपति पद के लिए आसिफ़ अली ज़रदारी और महमूद ख़ान अचकज़ई मैदान में हैं।  राजनीतिक टीकाकारों का कहना है कि जीत की प्रबल संभावना आसिफ़ अली ज़रदारी की ही है।  नवाज़ शरीफ़ की पार्टी PML-N और बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP ने संयुक्त रूप में आसिफ़ अली ज़रदारी को राष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत किया था।