इटली की जनता का फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में दिलचस्प आंदोलन+ तस्वीरें
पार्सटुडेः इटली के विसेंज़ा शहर के लोगों ने फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में अपने शहर की सड़कों के नाम बदल दिए। जो नाम बदले गए हैं वह फ़िलिस्तीनी लोगों के संघर्षों से प्रेरित थे।
इन दिनों, इटली का "विसेंज़ा" शहर, जो यूरोप में अमेरिकी सेना के मुख्य ठिकानों में एक माना जाता है, वहां की सड़कें फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन और ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल के अपराधों की निंदा करने वाले प्रतीकों से भर चुकी हैं। जिस ओर नज़र उठाकर देखेंगे हर ओर फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में नारे लिखे हुए दिखाई देंगे। जैसे एक सड़क का नाम इटली के लोगों ने रखा है "फ़िलिस्तीन के क़ब्ज़े वाली सड़क" इसी तरह उस पूरी सड़क "फ़िलिस्तीन पर क़ब्ज़ा करना बंद करो" के नारों से पटी हुई है।
इसी तरह "वीचेंजा" शहर में लोगों ने शहर की सड़कों पर " फ़िलिस्तीनी सेटलर्स स्ट्रीट", (ज़ायोनी वासियों को फ़िलिस्तीन छोड़ना होगा) "फ़िलिस्तीन प्रतिरोध रोड", "फिलिस्तीन एपार्टाइड रोड" (फिलिस्तीन को एपार्टाइड से बाहर निकाला जाना चाहिए), और "एरन बुशनेल रोड" (अमेरिकी पायलट जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था) जैसे नाम रखे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए