Jun २०, २०२४ १७:४५ Asia/Kolkata
  • यूके में नक़ली दवाओं का फलता फूलता बाज़ार/डिजिटल करेंसीज़ से मनी लॉन्ड्रिंग
    यूके में नक़ली दवाओं का फलता फूलता बाज़ार/डिजिटल करेंसीज़ से मनी लॉन्ड्रिंग

पार्सटुडे- ब्रिटिश पुलिस ने देश में नकली "ज़ैनैक्स" टैबलेट बेचने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड़ की सूचना दी है जो एक ताक़तवर पेनकिलर है।

ब्रिटिश पुलिस ने एलान किया कि इस आठ लोगों के नेटवर्क के सदस्यों ने कई शेडों और एक बग़ीचे में लाखों नकली ज़ैनक्स गोलियां बनाईं।

पार्सटुडे के अनुसार, इस नेटवर्क के सदस्यों ने हर घंटे 10 हज़ार गोलियां तैयार कीं और उन्हें पूरे इंग्लैंड और अमेरिका में अपने ग्राहकों को भेजा।

ब्रिटिश पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क के सदस्य 29 वर्षीय ब्रायन पिट्स (Brian Pitts) और 26 वर्षीय केटी हार्लो (Katie Harlow) ने थाईलैंड के एक लक्ज़री विला में इन नक़ली गोलियों की ऑनलाइन मार्केटिंग और बिक्री का आयोजन किया और इस बात का अभी तक यह संदेह है कि ये इस ग्रुप के लीडर हों।

ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि इस नेटवर्क ने चार मिलियन पाउंड से अधिक की नकली गोलियां बेचीं। पुलिस ने कहा कि इस नेटवर्क के सदस्यों को पांच साल की अंतर्राष्ट्रीय जांच के बाद न्याय के कटघरे में लाया गया और इस नेटवर्क के दो सदस्यों के ख़िलाफ़ बुधवार को चार्जशीट दाख़िल की गयी और मुकदमा चलाया गया।

अदालती कार्यवाही के दौरान यह एलान किया गया कि इन नकली गोलियों की बिक्री से प्राप्त आय की डिजिटल करेंसीज़, मुख्य रूप से बिटकॉइन के साथ मनि लांड्रिंग की गयी।

ज़ेनैक्स एक मज़बूत और ताक़तवर पेनकिलर है जिसका इस्तेमाल चिंता और घबराहट के दौरे और पैनिक अटैल के इलाज के लिए किया जाता है लेकिन यह गोलियां डाक्टर के नुस्ख़े या उसके मशविरे से ही मिलती है।

बताया जाता है कि इनमें से कुछ नकली गोलियां दूसरे देशों में ले जाकर बेची गई हैं।

ब्रिटिश पुलिस ने अभी तक इस नेटवर्क की गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है जो कई वर्षों से नकली गोलियों के कारोबार में लगा हुआ था।

कीवर्ड्स: नशीली दवाओं की तस्करी, इंग्लैंड में नकली दवाओं की बिक्री, यूनाटेड किग्डम, ज़ैनैक्स, यूएसए और इंग्लैंड में नशीली दवाओं की पोज़ीशन (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स