एशियाई नाटो, जंग करने और हथियार बेचने हेतु अमेरिकी छलावा
पार्सटुडे- उत्तरी कोरिया के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके एशिया में एक सैन्य गठबंधन बनाने हेतु अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के प्रयासों की ओर संकेत किया और उसे क्षेत्र की शांति व सुरक्षा के लिए ख़तरनाक क़दम क़रार दिया।
उत्तरी कोरिया के विदेशमंत्रालय ने अमेरिका, जापान और दक्षिणी कोरिया द्वारा Freedom Edge नामक सैन्य अभ्यास किये जाने की भर्त्सना की। यह युद्धाभ्यास दक्षिणी कोरिया के जिजु द्वीप में पिछले गुरूवार से शनिवार तक आयोजित किया गया।
इन तीन देशों के संबंध और क्रियाकलाप इस बात के सूचक हैं कि उन पर पूरी तरह एशियाई नाटो का रंग चढ़ चुका है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कोरिया के विदेशमंत्रालय ने अपने बयान में बल देकर कहा है कि अमेरिका और उसके घटक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए चुनौती हैं और वह क्षेत्र में अमेरिका और उसके घटकों की अगुवाई में सैनिक ब्लाक की मज़बूती की अनदेखी नहीं करेगा और वह करारे जवाब के साथ क्षेत्र की शांति व सुरक्षा की रक्षा करेगा।
इससे पहले चीन के केन्द्रीय सैन्य आयोग के सहायक ने कहा था कि क्षेत्र की शांति व सुरक्षा के लिए अमेरिका सबसे बड़ी चुनौती है और वाशिंग्टन एशिया और प्रशांत महासागर में एक नाटो बनाने की चेष्टा में है ताकि क्षेत्र में अपने दबदबे और दादागीरी की रक्षा कर सके। MM
कीवर्ड्सः अमेरिका और उत्तरी कोरिया, जापान और दक्षिणी कोरिया, पूरी एशिया में अमेरिका की भूमिका, चीन और अमेरिका
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए