Sep २६, २०२४ १२:५४ Asia/Kolkata
  • समाचार की जगह कोरी कल्पना, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रम्प की हत्या और ईरान द्वारा अमेरिकी चुनाव में अराजकता फैलाने की झूठी ख़बर दी
    समाचार की जगह कोरी कल्पना, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रम्प की हत्या और ईरान द्वारा अमेरिकी चुनाव में अराजकता फैलाने की झूठी ख़बर दी

पार्सटुडे- एक अमेरिकी समाचार नज़रिया, वास्तविक सबूतों को पेश करने के बजाय, सिर्फ़ हवा में बातें करने और भड़काऊ चीज़ों के प्रयोग पर ही निर्भर होता है।

24 सितम्बर, 2024 को "क्रिस कैमरून" द्वारा लिखित "ट्रम्प इज़ ब्रीफ्ड ऑन ईरानी असैसिनेशन थ्रेट्स" (Trump Is Briefed on Iranian Assassination Threats) नामक एक रिपोर्ट में, न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा है कि ट्रम्प कैम्पेन ने दावा किया है कि ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की हत्या की धमकी दी है।

पार्सटुडे के अनुसार, यह रिपोर्ट स्पष्ट रूप से चुनावी विवाद पैदा करने की धमकी के रूप में ईरान के नाम का इस्तेमाल करने की एक योजनाबद्ध कोशिश का संकेत देती है।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान ने डोनल्ड ट्रम्प की हत्या की धमकी दी है, लेकिन इन दावों को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया है।

इस प्रकार के बयान न केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय और क्लिक करने योग्य हैं, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह ज़ाहिर करते हैं कि ये अमेरिकी चुनावों की पूर्व संध्या के मौक़े पर उत्साह पैदा करने और ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया मामला है।

रिपोर्ट को ऐसे तैयार किया गया है जैसे माने ईरान की तरफ़ से ख़तरे, एक व्यापक और खतरनाक योजना का हिस्सा हैं जो वर्तमान समय में अमेरिका को सता रहा है लेकिन इन दावों की हिमायत करने के लिए कोई विस्तृत जानकारी या ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।

विशेष रूप से, बिना किसी स्पष्ट सबूतों के इन कथित धमकियों और ट्रम्प की सुरक्षा से संबंधित अन्य घटनाओं के बीच अस्पष्ट संबंध अत्यधिक संदिग्ध नज़र आ रहे हैं।

यह समाचार नज़रिया, वास्तविक सबूतों को पेश करने के बजाय, सिर्फ़ हवा में बातें करने और भड़काऊ चीज़ों के प्रयोग पर ही निर्भर होता है।

ऐसी रिपोर्ट जनता के डर का फायदा उठाने और यूक्रेन और इज़राइल के लिए हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों और कंपनियों को अमेरिकी करों का भुगतान करने या अमेरिकी घरेलू अक्षमताओं को छुपाने जैसे वास्तविक मुद्दों से जनता की राय को हटाने की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकती हैं।

जिन बिंदुओं की आलोचना की जा सकती है उनमें सूचना हैकिंग और ग़लत सूचनाएं जारी करने के क्षेत्र में ईरान के खिलाफ अस्पष्ट आरोप शामिल हैं जिन्हें एक बार फिर बिना ठोस सबूत पेश किए गये हैं।

अंत में, ऐसी रिपोर्टें न केवल अमेरिका की सुरक्षा और विदेश नीति के हित में नहीं हैं, बल्कि मीडिया की बदनामी और अमेरिकियों के राष्ट्रीय अपमान में भी वुद्धि का कारण बनती हैं।

 

कीवर्ड्ज़: न्यूयॉर्क टाइम्स, प्रोपेगैंडा, ट्रम्प की हत्या, ईरान और अमेरिका (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स