ब्रिक्स की ख़बरें/ ट्रम्प की धमकी से लेकर रूसी छात्रों की पहचान तक
-
ब्रिक्स की ख़बरें/ ट्रम्प की धमकी से लेकर रूसी छात्रों की पहचान तक
पार्सटुडे- मा᳴स्को में ईरानी राजदूत ने कहा है कि शंघाई और ब्रिक्स जैसे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग इस्लामी गणतंत्र ईरान की व्यापक नीति में से है।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स के सदस्य देशों को धमकी दी है कि अगर डा᳴लर में व्यापारिक लेनदेन को उन्होंने छोड़ा तो अमेरिकी मंडी से विदाई ले लेना चाहिये।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल साइट X पर एक पोस्ट प्रकाशित करके ब्रिक्स के सदस्य देशों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने डा᳴लर में लेनदेन को छोड़ा तो अमेरिकी मंडी से विदाई ले लेनी चाहिये।
उन्होंने अमेरिकी डा᳴लर में लेनदेन न करने को विफ़ल विचार बताया और लिखा कि ब्रिक्स के सदस्य देश डा᳴लर में लेनदेन करने से दूरी बनाने के प्रयास में हैं और हम केवल मूकदर्शक बने रहें वह दौर बीत चुका है।
उन्होंने अपनी पोस्ट के एक अन्य भाग में लिखा है कि इन देशों को चाहिये कि वे हमें वचन दें कि ब्रिक्स की न कोई नयी मुद्रा निकालेंगे और न डा᳴लर के स्थान पर कोई अन्य मुद्रा, वरना इन देशों को 100 प्रतिशत टैरिफ़ का सामना होगा और वे अमेरिका में अपने उत्पादों की बिक्री से ख़ुदा हाफ़िज़ी कर लें।
ट्रम्प की धमकियों को क्रेमलिन का जवाब
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पिसकोव ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों की प्रतिक्रिया में कहा कि अमेरिका द्वारा बल प्रयोग और डा᳴लर के प्रयोग के लिए विवश करने का उल्टा नतीजा निकलेगा।
पिसकोव ने इस बारे में कहा कि बात केवल ब्रिक्स देशों की नहीं है। उन देशों की संख्या अधिक से अधिक हो गयी है जो अपनी व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों को डा᳴लर के स्थान पर अपनी राष्ट्रीय मुद्रा में करने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी जैसाकि कह रहे हैं डा᳴लर के इस्तेमाल के लिए अपने प्रभाव का प्रयोग करते हैं तो संभवतः राष्ट्रीय मुद्वा में लेनदेन करने की भावना मज़बूत और उसमें वृद्धि होगी।
रूसी छात्रों का ब्रिक्स की गतिविधियों से अवगत होना
पार्सटुडे ने इंटरनेश्नल "ब्रिक्स टीवी" के हवाले से बताया है कि रूस के विभिन्न क्षेत्रों में 500 से अधिक छात्र मा᳴स्को में आयोजित ब्रिक्स की कांफ्रेन्स में शामिल हुए। ब्रिक्स की कांफ़्रेन्स में भाग लेने वाले, ब्रिक्स देशों की संस्कतियों,भाषाओं और परम्पराओं और इसी तरह इस गुट की गतिविधियों से अवगत हुए।
मा᳴स्को में अंतरराष्ट्रीय संबंध विश्व विद्यालय के सहअध्यक्ष ईगोर पुतीनत्सोफ़ ने इस संबंध में कहा कि विशेषज्ञों की शिक्षा और ट्रेनिंग अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मज़बूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
छात्र संघ के प्रमुख एलेक्ज़ंडर ख़ानारोफ़ ने भी पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय प्लेटफ़ार्म से भाषण दिया।
जलालीः मा᳴स्को में ईरानी राजदूत जलाली ने कहा कि रूस, ब्रिक्स और शंघाई के साथ सहयोग में विस्तार ईरान की विदेश नीति है।
मा᳴स्को में ईरानी राजदूत ने कहा कि शंघाई और ब्रिक्स जैसे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग में विस्तार ईरान की व्यापक नीति है।
मा᳴स्को में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत ने इस देश के दूतावास में ब्रिक्स के प्रतिनिधियों और इसी प्रकार शंघाई संगठन के रेल प्रमुखों की बैठक की सूचना दी।
इस बैठक में ईरान और रूस के मध्य द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग में बल दिया गया। MM
कीवर्ड्सः ईरान और ब्रिक्स, ईरान और शंघाई सहयोग संगठन, ट्रम्प व ब्रिक्स, ब्रिक्स का अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनल