मशहूर इटैलियन निर्देशक का ईरान से गहरा प्रेम
-
रोमियो कैस्टेलुची एक इतालवी कलाकार हैं
पार्सटुडे- प्रसिद्ध इतालवी कलाकार ने ईरान के बारे में अपनी रुचि और तेहरान से अपना प्रेम ज़ाहिर करते हुए ईरानी कलाकारों के साथ मिलकर एक फ़िल्म बनाने की उम्मीद व्यक्त की है।
प्रसिद्ध इतालवी कलाकार रोमियो कास्टेलुची ने 43वें फज्र थिएटर फेस्टिवल के "नेशन्स" भाग में उपस्थित ईरानी कलाकारों के साथ अपनी ऑनलाइन बातचीत में कहा कि प्राचीन कहानियां, साहित्य से भी पुरानी हैं और पौराणिक गाथाओं के प्रतीकों से भरे हुए हैं। उनका कहना था: मुझे ईरान बहुत पसंद है और मैं जानता हूं कि इसमें पुरानी और ख़ूबसूरत पौराणिक गाथाएं हैं।
पार्सटुडे के अनुसार, इस प्रसिद्ध इतालवी कलाकार ने कहा: ईरान का भूगोल पौराणिक गाथाओं और मिथकों से भरा है और मुझे ईरानी कलाकारों के साथ सहयोग में बहुत खुशी होगी।
इतालवी कलाकार ने यह कहते हुए कि पौराणिक गाथाएं केवल अतीत से संबंधित नहीं हैं और हमारी रोजमर्रा और आधुनिक दुनिया में होने वाली घटनाओं के अनुसार, उन्हें एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा सकता है, कहा: कभी-कभी पौराणिक कहानियों को समझना मुश्किल हो जाता है क्योंकि आज का आधुनिक जीवन लोगों को सतही सोच की दावत देता है। (AK)
कीवर्ड्ज़: इतालवी, कलाकार, ईरान, इटली
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए