चीनी विदेशमंत्री: ईरान हमारा रणनीतिक साझेदार है
-
चीनी विदेशमंत्री: ईरान हमारा रणनीतिक साझेदार है
पार्सटुडे - चीन के विदेश मंत्री ने ईरान को पश्चिम एशियाई क्षेत्र में चीन का रणनीतिक साझेदार क़रार दिया है।
चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास इराक़ची से मुलाक़ात में कहा: ईरान, पश्चिम एशियाई क्षेत्र में चीन का रणनीतिक साझेदार है।
पार्सटुडे के अनुसार, चीन के विदेशमंत्री ने बैठक में कहा: चीन और ईरान के बीच मित्रता अंतर्राष्ट्रीय उतार-चढ़ाव के बावजूद अडिग और मज़बूत रही है और चीन-ईरान संबंधों का विकास दोनों पक्षों के लिए एक साझा रणनीतिक विकल्प होगा।
वांग यी के अनुसार, हालिया वर्षों में चीन और ईरान ने कठिन समय में एक-दूसरे का सहयोग किया है और एक-दूसरे की मदद की है। इन कार्रवाइयों को अंजाम देकर उन्होंने आपसी समर्थन में राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा किया है, व्यावहारिक सहयोग में अपने आम संबंधों को मजबूत किया है और एकतरफा बदमाशी का मुकाबला करने में एकजुट होकर सहयोग किया है।
चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेशमंत्री श्री अब्बास इराक़ची ने इस मुलाक़ात में यह भी कहा: ईरान, चीन के साथ संबंध विकसित करने को बहुत महत्व देता है, वन-चीन सिद्धांत का पालन करता है और अपने मूल हितों की रक्षा में चीन का समर्थन करता है।
इस मुलाक़ात में ईरान के विदेशमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच मित्रता ठोस नींव पर आधारित है और अन्य कारकों से प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के टैरिफ के दुरुपयोग और धौंस-धमकी के सामने, ईरान चीन का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखेगा, संयुक्त रूप से एकपक्षीयवाद का विरोध करेगा, और संयुक्त रूप से बहुपक्षीयवाद का समर्थन करेगा।
मुलाक़ात के दौरान दोनों पक्षों ने ग़ज़ा, सीरिया, यमन में युद्ध और लाल सागर की स्थिति सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किए।
राष्ट्रपति जल्द ही चीन की यात्रा करेंगे: इराक़ची
बुधवार को चीन के विदेशमंत्री के साथ बैठक के बाद, ईरान के विदेश मंत्री ने चीनी अधिकारियों से अपने परामर्श का हवाला देते हुए घोषणा की कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति शीघ्र ही चीन का दौरा करेंगे।
श्री इराक़ची ने कहा, ईरान-चीन संबंधों में 2025 एक स्वर्णिम वर्ष है जिसमें दो शिखर सम्मेलन होंगे और हम आशा करते हैं कि श्री वांग यी और मेरे बीच होने वाली लगातार बैठकें तथा मौजूदा परियोजनाएं पूरी होंगी। (AK)
कीवर्ड्ज़: ईरान, चीन, अमरीका, वार्ता, सीरिया, यमन, युद्ध
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए