यूनाइटेड स्टेट्स एयरक्राफ़्ट कैरियर "यूएसएस हैरी ट्रूमैन"
(last modified Sat, 17 May 2025 13:22:06 GMT )
May १७, २०२५ १८:५२ Asia/Kolkata
  • यूनाइटेड स्टेट्स एयरक्राफ़्ट कैरियर \\\
    यूनाइटेड स्टेट्स एयरक्राफ़्ट कैरियर \\\"यूएसएस हैरी ट्रूमैन\\\"

पार्स टुडे- एक अमेरिकी अधिकारी ने क्षेत्र से एयरक्राफ़्ट कैरियर "यूएसएस हैरी ट्रूमैन" के बाहर जाने की ख़बर दी है।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार रात स्वीकार किया कि एयरक्राफ्ट कैरियर "यूएसएस हैरी ट्रूमैन" पश्चिम एशिया क्षेत्र से बाहर निकल रहा है और इसका स्थान बदलने के लिए फ़िलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है।

 

यह युद्धपोत कुछ समय से लाल सागर में तैनात था और इस दौरान यमनी बलों के रॉकेट और ड्रोन हमलों का बार-बार निशाना बना।

 

फ़िलहाल घोषित युद्धविराम से पहले, अमेरिका ने अपनी समुद्री मौजूदगी मजबूत करने के लिए दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर "यूएसएस कार्ल विन्सन" भी इस क्षेत्र में भेजा था लेकिन यह कदम भी अंसार अल्लाह अर्थात हूसियों के हमलों की तीव्रता को कम करने में सफ़ल नहीं रहा और दूसरा जहाज़ भी हमलों की पहुंच व रेन्ज में आया।

 

यमन- अंसार अल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी: अमेरिका की मौजूदगी ने क्षेत्र को पूर्ण युद्धक्षेत्र बना दिया है

 

इसी बीच, यमन में अंसार अल्लाह की सूचना विभाग के उपाध्यक्ष नस्रुद्दीन आमिर ने शुक्रवार रात कहा कि अमेरिकी सैन्य मौजूदगी ने लाल सागर जैसे स्ट्रैटेजिक क्षेत्र को एक पूर्ण युद्धक्षेत्र में बदल दिया है।

 

आमिर ने अल्जज़ीरा टीवी से बातचीत में बल देते हुए कहा कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर "ट्रूमैन" अपने मिशन में असफ़ल रहा है।

 

उन्होंने क्षेत्रीय घटनाओं और वाशिंगटन तथा तेल अवीव के रुख की ओर इशारा करते हुए कहा: आज इस्राइल पहले से कहीं अधिक अपनी कमज़ोरी दिखा रहा है और अमेरिका भी स्पष्ट रूप से इससे पीछे हट चुका है।

 

अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन| अल-क़ुद्स में ज़ायोनी विरोधी अभियान

इसके अलावा, ज़ायोनी शासन के स्रोतों ने कल शाम बताया कि प्रारंभिक ख़बरें और रिपोर्टें यह संकेत देती हैं कि मस्जिदु अल-अक्सा के आसपास इस्राइली सैनिकों पर हमला हुआ है।

 

इन स्रोतों ने कहा कि मस्जिदु अल-अक्सा के शहर अल-क़ुद्स में एक गेट, बाबुल अल-सिलसिला के पास कुछ ज़ायोनी लोगों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।

 

इन रिपोर्टों के अनुसार इस हमले में एक इस्राइली सुरक्षा अधिकारी घायल हुआ है।

 

यह पिछले कुछ दिनों में ज़ायोनियों पर दूसरा हमला है। दो दिन पहले भी पश्चिमी किनारे के उत्तर में स्थित सेल्फ़ीत शहर के पास एक वाहन पर, जिसमें कई ज़ायोनी बस्तियों के लोग सवार थे, फ़िलिस्तीनी युवाओं ने गोलीबारी की थी, जिसमें एक ज़ायोनी मारा गया और दो अन्य घायल हुए।

 

फ़िलिस्तीन| ज़ायोनी हमलों में 115 फ़िलिस्तीनी शहीद

 

एक अन्य ख़बर के अनुसार, फ़लस्तीनी चिकित्सा स्रोतों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में ज़ायनी शासन के हवाई हमलों में नज़रबंदी क्षेत्र ग़ाज़ा पट्टी में कम से कम 115 फ़लस्तीनी शहीद हो गए।

 

इस ज़ायोनी अपराध के बाद, ग़ाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि 7 अक्टूबर 2023 से अब तक, ज़ायोनी आक्रमण में शहीद होने वाले लोगों की संख्या 53,119 और घायल लोगों की संख्या 120,214 हो गई है।

 

सीरिया| पूर्वी सीरिया में ‘कुर्दिश लोकतांत्रिक बल’ और ‘दाइश’ के बीच झड़प

कुर्दिश नेतृत्व वाली सीरियाई लोकतांत्रिक बलों क़सद ने पूर्वी सीरिया के दैरूज़्ज़ूर के इलाक़े में दाइश (ISIS) के साथ सशस्त्र झड़पों की सूचना दी है। इस गुट ने एक बयान में कहा है कि गुरुवार शाम दैरूज़्ज़ूर के पूर्वी उपनगर अबू हमाम क्षेत्र में क़सद और दाइश के एक संबंधित समूह के बीच झड़पें हुईं।

 

इराक़| अरब लीग शिखर सम्मेलन के बाद इराक़ के विदेश मंत्री का तेहरान दौरा

इराक़ के विदेश मंत्री फ़वाद हुसैन ने कहा है कि आज शनिवार को बग़दाद में आयोजित अरब लीग शिखर सम्मेलन के बाद वे तेहरान जाएंगे और वहां के अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे। MM