ओबामा ने की डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना
https://parstoday.ir/hi/news/world-i14707-ओबामा_ने_की_डोनाल्ड_ट्रंप_की_आलोचना
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां देश के हित में नहीं हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १५, २०१६ १६:१९ Asia/Kolkata
  • ओबामा ने की डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां देश के हित में नहीं हैं।

फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को ओरलैंडो की घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुसलमानों के विरुद्ध रिपब्लिकन पार्टी और डोनाल्ड ट्रंप के अनाड़ी बयान, अमरीकी मूल्यों से विश्वासघात है जो चरमपंथ से संघर्ष को नुक़सान पहुंचाएगा।

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी सुझाव देते हैं कि समस्त मुसलमानों पर अमरीका आने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रंप की यह भाषा, पलायनकर्ताओं को अन्य लोगों से अलग करती है और सांकेतिक रूप से यह कहती है कि समस्त धार्मिक समाज, हिंसा में शामिल हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों और दाइश से संघर्ष के बारे में कह कि सीरिया और इराक़ में दाइश हार रहा है और इस गुट में शामिल होने वाले विदेशी आतंकियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।

बराक ओबामा ने स्पष्ट किया कि इराक़ में दाइश के हाथ से उसके नियंत्रण वाले अधिकतर क्षेत्र निकलते जा रहे हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह बयान करते हुए कि सीरिया में दाइश का हाल भी इराक़ जैसा है, कहा कि अमरीकी गठबंधन हमले कर रहा है और दाइश रक्षात्मक नीति अपनाने पर विवश हुआ है। (AK)