ढाका रेस्त्रां पर हमला करने वाले 4 संदिग्ध पकड़े गए
-
7 जुलाई 2016 को ढाका के पश्चिमोत्तर में स्थित किशोरगंज ज़िले में ईदगाह के निकट हमले के बाद पुलिस के हाथों गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी
बांग्लादेश में सुरक्षा बल ने एक प्रतिबंधित गुट के 4 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है जिन पर राजधानी ढाका में 1 जुलाई 2016 को एक रेस्त्रां पर हुए हमले में लिप्त होने का आरोप है।
बांग्लादेश की रैपिड ऐक्शन बटालियन ने गुरुवार को इस गिरफ़्तारी का एलान किया। बांग्लादेश की रैपिड ऐक्शन बटालियन का कहना है कि गिरफ़्तार किए गए 4 आतंकी, प्रतिबंधित गुट जमाअतुल मुजाहेदीन बांग्लादेश के सदस्य हैं जिन्हें राजधानी ढाका के उत्तर में स्थित टोन्गी क़स्बे में एक अपार्टमंट पर छापा मार कर सुरक्षा बलों ने गिरफ़्तार किया।
बांग्लादेश की रैपिड ऐक्शन बटालियन के प्रवक्ता मुफ़्ती महमूद ख़ान ने कहा कि गिरफ़्तार होने वालों में महमूदुल हसन भी है जो जमाअतुल मुजाहेदीन बांग्लादेश के दक्षिणी भाग का प्रमुख भी है। वह आतंकियों का मुख्य ट्रेनर है।
महमूद ख़ान ने कहा कि फ़्लैट से 8 बम, एक पिस्तौल, 100 राउंड से ज़्यादा की गोलियां, 8 छुरे और बम बनाने की सामग्री बरामद हुयी है।
उन्होंने कहा कि ये आतंकी तोड़-फोड़ करने की योजना बना रहे थे।
ज्ञात रहे 1 जुलाई 2016 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्त्रां पर हुए आतंकवादी हमले में, विदेशी नागरिकों सहित 20 नागरिक मारे गए।
मुफ़्ती महमूद ख़ान ने कहा कि महमूदुल हसन द्वारा प्रशिक्षित आतंकी, पिछले साल ढाका में शियों के सबसे ज़्यादा श्रद्धास्पद स्थल पर घातक बम हमले और एक पुलिस जवान की हत्या के ज़िम्मेदार हैं। (MAQ/N)