पाकिस्तान के क्वेटा में 2 शिया मुसलमानों की हत्या
https://parstoday.ir/hi/news/world-i19384-पाकिस्तान_के_क्वेटा_में_2_शिया_मुसलमानों_की_हत्या
पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकवादियों ने क्वेटा में हमला करके दो शिया मुसलमानों की हत्या कर दी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०१, २०१६ २०:४८ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान के क्वेटा में 2 शिया मुसलमानों की हत्या

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकवादियों ने क्वेटा में हमला करके दो शिया मुसलमानों की हत्या कर दी।

पाकिस्तान मीडिया ने क्वेटा पुलिस के हवाले से सूचना दी है कि सोमवार को क्वेटा के सरयाब रोड पर आतंकवादियों ने एक रिक्शे पर फ़ायरिंग कर दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी आसानी से घटनास्थल से भागने में सफल हो गए।

पुलिस के अनुसार मृतकों का संबंध शिया हज़ारा समुदाय से है जो मुच ज़िले में स्थित एक खदान में काम करते थे।

 

स्थानीय पुलिस ने इस आतंकी हमले को टारगेट किलिंग बताया है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि मृतकों के सिर में गोलियां मारी गईं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में सांप्रदायिक हिंसा में अब तक हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों और सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ आतंकवादी हमलों में अधिकतर प्रतिबंधित आतंकवादी गुट लश्करे झंगवी, पाकिस्तानी तालेबान और सिपाहे सहाबा का हाथ रहा है जो विभिन्न नामों से अब भी पाकिस्तान में सक्रिय हैं।

 

पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के जनसंहार की घटनाओं पर अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने बारमबार चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र और ह्यूमन राइट्स वॉच ने पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की हत्याओं की निंदा करते हुए पाकिस्तानी सरकार से आतंकवादियों के ख़िलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

पाकिस्तान के शिया मुसलमानों ने भी कई बार विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी सेना से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। (RZ)