Aug ०७, २०१६ १३:४३ Asia/Kolkata
  • 6 अगस्त 2016 को वाइट हाउस के बाहर परमाणु विरोधी साइकिल सवार
    6 अगस्त 2016 को वाइट हाउस के बाहर परमाणु विरोधी साइकिल सवार

जापान के हिरोशिमा नगर पर अमरीका की परमाणु बमबारी की 71वीं वर्षगांठ पर शनिवार को वॉशिंग्टन में वाइट हाउस के सामने परमाणु विरोधी साइकिल सवारों ने प्रदर्शन किया।

हिरोशिमा बमबारी में ज़िन्दा बचने वालों में से कुछ लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल थे।

अमरीका में प्रगतिशील राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को बढ़ावा देने के समर्थक राष्ट्रीय नेता स्टीफ़न माइल्ज़ ने जो ‘विन विदाउट वॉर’ संघ के निदेशक हैं, कहा, “71 साल पहले आज के दिन हमनें लम्हों में बहुत सारी ज़िन्दगी तबाह होते देखीं जिसे फिर कभी होने की इजाज़त नहीं दी जा सकती।”

माइल्ज़ ने परमाणु बम की विनाशकारी क्षमता के बारे में कहा, “दुनिया में लगभग 15000 परमाणु बम हैं जिनमें से हर एक 71 साल पहले हिरोशिमा पर गिराए गए बम से अधिक शक्तिशाली है।”

इसी प्रकार उन्होंने कहा, “सभी परमाणु हथियारों पर पाबंदी लगनी चाहिए।”

 

ज्ञात रहे 6 अगस्त 1945 को अमरीकी बम वर्षक विमान बी-29 ने हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था जो शहर से 600 मीटर ऊपर फटा था।

यह दुनिया में परमाणु बमबारी की पहली घटना थी जिसमें 140000 लोग मारे गए थे। इस घटना के 3 दिन बाद अमरीका ने दूसरी परमाणु बमबारी जापान के बंदरगाही शहर नागासाकी शहर पर की जिसमें 73000 लोग मारे गए थे। (MAQ/N)

 

टैग्स