सीरिया के विषय पर अमरीका-रूस में मतभेद गंभीर हैं, ओबामा
अमरीकी राष्ट्रपति ने सीरिया के बारे में रूस के साथ गंभीर मतभेद की बात कही है।
बराक ओबामा ने कहा कि सीरिया में युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में मानवीय सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए संघर्ष विराम लागू करने के संबंध में मतभेद ख़त्म करने की दिशा में वॉशिंग्टन-मॉस्को की कोशिश जारी है, किन्तु साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संघर्ष विराम के संबंध में अभी तक सहमति नहीं बन पायी है।
रोयटर्ज़ के अनुसार, अमरीकी राष्ट्रपति ने चीन में गुट-20 के शिखर सम्मेलन में, सीरिया में विगत में हुए संघर्ष विराम के टिकाउ न होने का उल्लेख करते हुए कहा, “न सिर्फ़ उन लोगों के संबंध में जिनका हम समर्थन करते हैं बल्कि उस प्रक्रिया के बारे में भी गंभीर मतभेद है जिसके ज़रिए सीरिया में संघर्ष विराम लागू होगा।”
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस की सहमति के बिना सीरिया में अगले चरण की प्राप्ति कठिन होगी।
यह ऐसी हालत में है कि वाइट हाउस ने समय का एलान किए बिना कहा है कि गुट-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर रूसी-अमरीकी राष्ट्रपतियों के बीच अनौपचारिक मुलाक़ात हो सकती है।
अमरीकी राष्ट्रपति ने इसी प्रकार गुट-20 के शिखर सम्मेलन के अवसर पर जो चीन के हांग जू शहर में चल रहा है, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान से भी मुलाक़ात की।
रविवार को हुयी इस मुलाक़ात में ओबामा ने कहा कि अर्दोग़ान से मुलाक़ात में सीरिया के बारे में कार्यवाही व सहयोग और इस देश में मानवीय समस्या को कम करने के विषय पर सहमति हुयी।(MAQ/N)