अमरीकी सैनिक ओबामा का आदेश नहीं मानतेः रूस
रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा है कि एेसा प्रतीत होता है कि अमरीकी सैनिक, सीरिया के बारे में बराक ओबामा की बात नहीं मान रहे हैं।
एनटीवी से बात करते हुए रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि बराक ओबामा ने जो मरीकी सेना के कमान्डर इन चीफ़ भी हैं, राष्ट्रपति पुतीन से मुलाक़ात में रूस के साथ सहयोग का समर्थन किया और उन्होंने चीन में राष्ट्रपति पुतीन के साथ मुलाक़ात में इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि एेसा प्रतीत होता है कि अमरीकी सेना बराक ओबामा के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है।
रूसी विदेशमंत्री ने एक बार फिर कहा कि अमरीका के नेतृत्व में दाइश विरोधी गठबंधन ने सीरिया में एक दिन भी युद्ध विराम का पालन नहीं किया है। उन्होंने बल देकर कहा कि यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि अमरीका के नेतृत्व में दाइश विरोधी गठबंधन स्थापित करने वाला यूरोप, अपने वचन पूरे करने में विफल हो गया है।
रूस के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीका, सीरिया में दाइश के विरुद्ध हमले की बात तो करता है किन्तु नुस्रा फ़्रंट और अन्य आतंकी गुटों के विरुद्ध कार्यवाही से बचता है इसीलिए उस पर विश्वास करना कठिन है। उन्होंने कहा कि अमरीका, सीरिया के बारे में मास्को-वाशिंग्टन समझौते से हटकर दूसरी शर्तें पेश करना चाहता है किन्तु उनका कहना था कि यह समझौता अब आम हो चुका है इस आधार पर यह पुष्टि की जा सकती है कि कौन से काम अंजाम देने चाहिए थे। (AK)