कोलम्बिया सरकार और फ़ार्क गुट के बीच एेतिहासिक शांति समझौता
कोलम्बिया सरकार और वामपंथी विद्रोही गुट फ़ार्क ने औपचारिक रूप से शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
कार्टिजेना में फ़ार्क विद्रोहियों के नेता तिमान्शेको और कोलम्बिया के राष्ट्रपति मैनुअल सांतोस ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। कोलम्बिया के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह समझौता एक नए युग की शुरुआत बनेगा। इस शांति समझौते के बाद कोलम्बिया में पिछले 52 बरस से चला आ रहा संघर्ष अब समाप्त हो जाएगा। इस समझौते के साथ ही यूरोपीय संघ ने भी कोलम्बिया के फ़ार्क विद्रोहियों को चरमपंथी संगठनों की अपनी सूची से हटा दिया है।
इस शांति समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून, अमरीका के विदेश मंत्री जाॅन केरी, क्यूबा के राष्ट्रपति राओल कास्त्रो और लेटिन अमरीकी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष भी उपस्थित थे। क्यूबा ने चार साल तक कोलम्बिया की सरकार और फ़ार्क विद्रोहियों के बीच वार्ता की मेज़बानी की है। शांति समझौते के अंतर्गत फ़ार्क के साढ़े सात हज़ार लड़ाके अपने पहाड़ी और जंगली ठिकानों से निकल जाएंगे और संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी में उनका निरस्त्रीकरण किया जाएगा। (HN)