सीरिया संकट, पुतीन और ओलांद में नोकझोंक
https://parstoday.ir/hi/news/world-i25696-सीरिया_संकट_पुतीन_और_ओलांद_में_नोकझोंक
पश्चिमी मीडिया ने सीरिया संकट के मामले में विलादीमीर पुतीन और फ़्रांसवा ओलांद के मध्य शाब्दिक झड़पों की सूचना दी है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Oct ०९, २०१६ २०:१९ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट, पुतीन और ओलांद में नोकझोंक

पश्चिमी मीडिया ने सीरिया संकट के मामले में विलादीमीर पुतीन और फ़्रांसवा ओलांद के मध्य शाब्दिक झड़पों की सूचना दी है।

इस रिपोर्ट के आधार पर अरब मीडिया का कहना है कि पिछले दिनों फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसवा ओलांद और रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन के मध्य सीरिया संकट की समीक्षा के दौरान काफ़ी नोकझोंक हो गयी। रिपोर्ट में बताया गया कि फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसवा ओलांद, सीरिया की सरकारी सेना के साथ रूस के संयुक्त अभियान को रोकने के लिए विलादीमीर पुतीन को विवश करना चाहते थे किन्तु विलादीमीर पुतीन ने उन्हें बुरी तरह झाड़ दिया।

इस वार्ता में ओलांद ने समस्त तकफ़ीरी आतंकियों के विरुद्ध सीरिया की सेना के साथ संयुक्त कार्यवाही को लेकर पुतीन की आलोचना की और उनसे तथाकथित मध्यमार्गियों को निशाना बनाने से बचने की अपील की। ओलांद की यह बातें सुनकर पुतीन आपे से बाहर हो गये और उन्होंने ओलांद से स्पष्ट शब्दों में कहा कि मध्यमार्गी विरोधी नामक किसी गुट का अस्तित्व ही नहीं है और उनकी नज़र में सीरिया में सक्रिय समस्त सशस्त्र लोग आतंकी हैं और उनमें से किसी को भी मध्यमार्गी कहना बहुत बुरा है।

रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने फ़्री सीरियन आर्मी, अलक़ायदा और तकफ़री आतंकियों के विरुद्ध संयुक्त हवाई कार्यवाही रोकने की ओलांद की मांग पर कहा कि यह कार्यवाहियां, रूसी विमानों को मार गिराए जाने के अतिरिक्त किसी भी चीज़ से रुकने वाली नहीं है और इसका अर्थ नया विश्व युद्ध होगा यदि आप लोग अर्थात फ़्रांस, ब्रिटेन और अमरीका, युद्ध चाहते हैं तो हम भी तैयार हैं।

विलादीमीर पुतीन ने लीबिया पर अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस के संयुक्त और व्यापक हमलों और वर्ष 2011 में इस देश की सरकार का तख़्ता उलटने की ओर संकेत किया और ओलांद से पूछा कि जब आपने लीबिया पर हमला किया था तो उसम समय रूस से अनुमति ली थी? (AK)