ट्रम्प अपना बड़बोलापन छोड़ देंगे, बान की मून
https://parstoday.ir/hi/news/world-i28597-ट्रम्प_अपना_बड़बोलापन_छोड़_देंगे_बान_की_मून
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति उस बड़बोलेपन को छोड़ देंगे जो उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अपनाया था।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १२, २०१६ २०:१५ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प अपना बड़बोलापन छोड़ देंगे, बान की मून

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति उस बड़बोलेपन को छोड़ देंगे जो उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अपनाया था।

बान की मून ने आशा जतायी कि डॉनल्ड ट्रम्प बड़बोलेपन को छोड़ कर जलवायु समस्या जैसे वैश्विक संकट से निपटने के लिए दुनिया के साथ सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगले हफ़्ते वे ट्रम्प से मुलाक़ात में अमरीका से संयुक्त राष्ट्र संघ की अपेक्षा का उल्लेख करेंगे।

बान की मून के अनुसार, ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान यह कह कर कि जलवायु समझौते से अमरीका बाहर निकल जाएगा, अमरीका की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ के बजट की आपूर्ति पर प्रश्न लगा दिया था।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के विरुद्ध अमरीका में व्यापक प्रदर्शन जारी

उन्होंने कहा कि चूंकि ट्रम्प ने यह बात अपने चुनावी अभियान के दौरान कही थी, इसलिए उन्हें विश्वास है कि ट्रम्प राष्ट्रपति काल में इस नीति को नहीं अपनाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ट्रम्प से शुक्रवार को टेलीफ़ोन पर बातचीत की और दोनों पक्षों ने संपर्क बनाए रखने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें: डोनल्ड ट्रंप अपने चुनावी वादों से पीछे खिसकने लगे हैं

ज्ञात रहे अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति हालिया दिनों में कुछ वादों से पीछे हट गए हैं जो उन्होंने चुनाव के दौरान किए थे।(MAQ/N)