रूसी सेना किसी के लिए ख़तरा नहीं है, पूतिन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i28621-रूसी_सेना_किसी_के_लिए_ख़तरा_नहीं_है_पूतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन ने बल दिया है कि रूसी सेना किसी के लिए ख़तरा नहीं है और न ही किसी पर हमला करने वाली है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १३, २०१६ १०:४६ Asia/Kolkata
  • रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन
    रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन ने बल दिया है कि रूसी सेना किसी के लिए ख़तरा नहीं है और न ही किसी पर हमला करने वाली है।

उन्होंने शनिवार को रूस के यरोस्लाव्ल शहर में भाषण के दौरान कहा, “एक बार फिर यह बात बल देकर कहना चाहता हूं ताकि न सिर्फ़ इस हाल में बल्कि हर कोई सुन ले कि हमारे सशस्त्र बल किसी के लिए ख़तरा नहीं हैं।”

रूसी राष्ट्रपति का इशारा उन दावों की ओर था जिसमें यह कहा गया था कि रूस बाल्टिक क्षेत्र में अपने पड़ोसियों पर हमला कर सकता है। पूतिन ने कहा, “हम ऐसा क्यों करेंगे?”

रूसी राष्ट्रपति ने बल दिया कि देश के सशस्त्र बल सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं और सशस्त्र बल का विकास जारी रहेगा।

 

व्लादमीर पूतिन ने कहा कि दूसरे देशों के सैन्य अभ्यास से रूस को कोई चिंता नहीं है और रूसी सेना को संगठित रहने के साथ साथ प्रभावी होना चाहिए।

रूसी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब नेटो बाल्टिक क्षेत्र के देशों और पोलैंड में अगले साल थल सैनिक भेजने का इरादा रखता है। नेटो लगभग 40000 सैनिक भेजेगा जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद रूस के निकट सबसे बड़ी संख्या में सैनिकों की उपस्थिति होगी। (MAQ/N)