परमाणु समझौते को निरस्त करना मूर्खता होगीः सीआईए प्रमुख
https://parstoday.ir/hi/news/world-i30061-परमाणु_समझौते_को_निरस्त_करना_मूर्खता_होगीः_सीआईए_प्रमुख
अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए के प्रमुख ने इस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को सचेत करते हुए कहा है कि जेसीपीओए का निरस्त किया जाना बहुत बड़ी मूर्खता होगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ३०, २०१६ १५:०७ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते को निरस्त करना मूर्खता होगीः सीआईए प्रमुख

अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए के प्रमुख ने इस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को सचेत करते हुए कहा है कि जेसीपीओए का निरस्त किया जाना बहुत बड़ी मूर्खता होगी।

John  brennan ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा परमाणु समझौते का निरस्त किया जाना, विध्वंसकारी कार्यवाही सिद्ध हो सकती है।  सीआईए के डायरेक्टर जाॅन ब्रेनन ने कहा कि इससे यह ख़तरा उत्पन्न हो जाएगा कि विश्व के दूसरे देश भी परमाणु कार्यक्रम के मार्ग पर आगे बढ़ने लगेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में कहा था कि सत्ता में आने की स्थिति में वे परमाणु समझौते को निरस्त कर देंगे।  हालांकि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जेसीपीओए के बारे में पुनर्विचार करने की बात कही है।