न्यूयॉर्क में दो मुस्लिम महिलाओं पर हमला
Dec ०६, २०१६ १०:२९ Asia/Kolkata
अमरीकी अधिकारियों के अनुसार, न्यूयॉर्क में दो मुस्लिम महिलाओं पर हमला किया गया है।
फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अमरीकी अधिकारियों ने बताया है कि मुस्लिम महिलाओं पर हमला करने वाला व्यक्ति इससे पहले भी एक मुस्लिम महिला पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ भी नफ़रत भरी टिप्पणी कर चुका है।
मुस्लिम महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के लिए उसे गिरफ़्तार भी किया गया था।
हालांकि न्यूयॉर्क में दो मुस्लिम महिलाओं पर हमला करने के आरोप में उसे 50 हज़ार डॉलर की ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका में रिपब्लिकन नेता डोनल्ड के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से मुसलमानों और अश्वेत अमरीकियों के ख़िलाफ़ जातीय हमलों में वृद्धि हो गई है। msm
टैग्स