रूस की मदद से ट्रंप बने अमरीकी राष्ट्रपतिः सीआईए
अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए की रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप रूस की मदद से चुनाव जीतने में कामयाब हुए।
सीआईए की इस रिपोर्ट में विकीलिक्स और क्रेमलिन के बीच क़रीबी संबंधों का भी दावा किया गया है। अपनी रिपोर्ट में सीआईए ने दावा किया है कि रूस ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और डोनाल्ड ट्रंप, रूस की मदद से चुनाव जीतने में कामयाब रहे।
रिपोर्ट के अनुसार रूस ने ही हिलेरी क्लिंटन व जॉन पोडेस्टा के ई-मेल हैक कराए थे। ई-मेल हैक होने से डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचा और वे राष्ट्रपति चुनाव जीत गए। रिपोर्ट का कहना है कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और इंटेलिजेंस अधिकारियों ने ई-मेल हैकिंग में रूस का हाथ पाया है।
ये सारे ई-मेल चुनाव के आखिरी महीनों में बड़ी संख्या में लीक हुए जिनसे हिलेरी और ट्रंप के बीच जीत-हार का फासला कम होता गया।
डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने सीआईए की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। ट्रंप टीम ने कहा कि चुनाव जीते अब काफी वक्त हो गया है। ट्रंप की टीम का कहना है कि ये रिपोर्ट उन्हीं लोगों ने बनाई है जिन्होंने दावा किया था कि सद्दाम हुसैन के पास विनाशकारी हथियार थे।
इसी बीच व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव एरिक सुल्ज ने इसे गंभीर मामला बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान में रूसी हस्तक्षेप जानने के लिए संसद की ओर से बार-बार मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हफ्ते के आरंभ में समीक्षा के आदेश दिए हैं। ज्ञात रहे कि बराक ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को पूरा हो रहा है जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप, अमरीकी राष्ट्रपति का पद संभालेंगे।