लीबिया का यात्री विमान हाईजैक, अपचालकों ने माल्टा में उतारा जहाज़
लीबिया का एक विमान हाईजैक कर लिया गया है। विमान पर 118 यात्री सवार हैं। यह विमान दक्षिणी लीबिया के शहर सबहा से राजधानी त्रिपोली के लिए रवाना हुआ था लेकिन अपचालकों ने उसे हाईजैक करके मालटा में उतार लिया है।
पायलट ने बताया है कि विमान अपचालकों के पास विस्फोटक बेल्ट है और वह विमान में धमाका कर देने की धमकी दे रहे हैं।
लीबिया की राष्ट्रीय एकता सरकार के सूचना मंत्री मीलाद मअतूक़ ने बताया कि अपचालकों से बातचीत शुरू हो गई है। लीबियाई मंत्री ने बताया कि माल्टा के अधिकारी, माल्टा में लीबियाई राजदूत तथा कुछ अन्य लीबियाई अधिकारी विमान अपचालकों से बातचीत कर रहे हैं।
विमान लीबिया की अफ़्रीक़िया एयरलाइन का है।
सूचना मंत्री ने कहा कि अभी पूरी जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन एसा लगता है कि विमान पर सवार सभी यात्री लीबियाई नागरिक हैं इनमें कोई विदेशी नहीं है।
माल्टा के प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों और इमरजेंसी विभाग को सतर्क कर दिया गया है। जोज़फ़ मोस्कट ने ट्वीट किया कि उन्हें विमान अपचालन की घटना के बारे में सूचना मिली है और वह हालात पर नज़र रखे हुए हैं।
लीबिया में विभन्न भागों पर नियंत्रण के लिए सशस्त्र संगठनों के बीच लड़ाइयां चल रही हैं और देश में अशांति है।