डोनाल्ड ट्रंप सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपतिः जुलियन कैस्ट्रो
ट्रंप के समर्थकों का मानना है कि ओबामा ने अमेरिका को कमज़ोर कर दिया है
20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण करने वाले हैं और जैसे-2 यह समय निकट आता जा रहा है अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य शाब्दिक युद्ध तेज़ होता जा रहा है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भड़काऊ भाषण देने और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया में विघ्न डालने का आरोप लगाया है।
ट्रंप ने टवीटर पर लिखा है कि वह बराक ओबामा द्वारा रोड़े अटकाने और उनके भड़काऊ भाषणों की अनदेखी करने का पूरा प्रयास करेंगे। बराक ओबामा ने अभी हाल ही में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि अगर संविधान उन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति पद का उम्मीवार बनने की अनुमति देता तो वह विजयी होते।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा के मध्य कई विषयों पर मतभेद हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उस कानून पर हस्ताक्षर नहीं किया जिसमें ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों की अवधि को और 10 वर्षों तक बढ़ाये जाने का प्रावधान है जबकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते को हानिकारक बताया है।
इसी प्रकार अभी हाल ही में सुरक्षा परिषद ने जायोनी शासन के विरुद्ध एक प्रस्ताव पारित करके अवैध अधिकृत फिलिस्तीनी भूमियों में जायोनी कालोनियों के निर्माण को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है और ओबामा सरकार ने इस्राईल विरोधी प्रस्ताव में होने वाली वोटिंग में भाग नहीं लिया जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रस्ताव की प्रतिक्रिया में कहा कि इससे इस्राईल को भारी आघात पहुंचा है।
इसके अलावा भी कई विषयों के संबंध में दोनों पक्षों के मध्य गम्भीर मतभेद हैं। दोनों पक्षों के मध्य शाब्दिक युद्ध इस सीमा तक आगे बढ़ गये हैं कि ओबामा सरकार के आवास व विकास मंत्री जुलियन कैस्ट्रो ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप सबसे संदिग्ध और भ्रष्ट व्यक्ति हैं जिसने अब तक अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीता है। इसके मुकाबले में ट्रंप के समर्थकों का मानना है कि ओबामा ने अमेरिका को कमज़ोर कर दिया है। MM