परमाणु समझौते को निरस्त करने के प्रति जाॅन केरी की चेतावनी
(last modified Sat, 07 Jan 2017 10:46:52 GMT )
Jan ०७, २०१७ १६:१६ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते को निरस्त करने के प्रति जाॅन केरी की चेतावनी

अमरीका के विदेशमंत्री ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को निरस्त करने के नकारात्मक परिणामों की ओर से सचेत किया है।

जाॅन केरी ने अमरीका के सीबीएस टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ओबामा के शासन काल में ईरान के साथ परमाणु समझौते के बारे में जो भी उपलब्धि प्राप्त हुई है वह अत्यंत मूल्यवान है और उसकी रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की सरकार ने अभी वास्तविकताओं का सामना ही नहीं किया है कि वह इन समस्याओं को समझ सके।

जाॅन केरी ने ईरान के साथ परमाणु समझौते से ट्रम्प सरकार के संभावित रूप से पीछे हटने के परिणामों के बारे में कहा कि इसका न्यूनतम परिमाण यह है कि अमरीका की अंतर्राष्ट्रीय साख गिर जाएगी और वह अलग-थलग पड़ जाएगा। अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस समझौते से पीछे हटने से अमरीका के उन घटकों में संशय पैदा हो जाएगा जिन्होंने इस समझौते के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। (HN)

टैग्स