लीबिया की सरकार के आरोप पर हमास की प्रतिक्रिया
फ़िलिस्तीन के हमास आंदोलन ने लीबिया के सैन्य ठिकानों की जासूसी करने पर आधारित इस देश के गृहमंत्रालय के आरोपों को रद्द कर दिया है।
फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन के प्रवक्ता फ़ौज़ी बरहूम ने लीबिया की सरकार की ओर से हमास पर लीबिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और इस देश की जासूसी करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि हमास ने किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है। फ़ौज़ी बरहूम ने कहा कि उसका एकमात्र लक्ष्य फ़िलिस्तीन और बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता है।
ज्ञात रहे कि एेसी स्थिति में कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने वर्ष 2011 में दो प्रस्ताव पारित करके लीबिया में हस्तक्षेप और इस संकट के अंतर्राष्ट्रीयकरण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था, उसने लीबिया के तानाशाह मुअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी के मारे जाने के बाद भी लीबियाई गुटों के बीच मध्यस्थता करके लीबिया के आंतरिक मामलों में भूमिका निभाने की कोशिश की। (HN)