सीआईए ने दी ट्रंप को चेतावनी, रूस से दूर रहो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i34348-सीआईए_ने_दी_ट्रंप_को_चेतावनी_रूस_से_दूर_रहो
अमरीका की गुप्तचर संस्था सीआईए ने इस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे रूस से दूर रहें यही उनके हित में है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १६, २०१७ १३:२१ Asia/Kolkata
  • सीआईए ने दी ट्रंप को चेतावनी, रूस से दूर रहो

अमरीका की गुप्तचर संस्था सीआईए ने इस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे रूस से दूर रहें यही उनके हित में है।

सीआईए प्रमुख जान बरनन ने कहा है कि डोनल्ड ट्रंप को रूस के संबन्ध में अपने बयानों पर सचेत रहना चाहिए।

उन्होंने रूस के बारे में ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें रूस के ख़तरे की उचित जानकारी नहीं है।  सीआईए के प्रमुख ने कहा है कि ट्रंप के बयान और उनके ट्विट , अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा के अनुरूप नहीं हैं।

दूसरी ओर ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि अमरीका की गुप्तचर एजेन्सियों के प्रमुखों को उनके बारे में भ्रांतियां हैं।  उन्होंने कहा कि उन्हें मुझसे माफी मांगनी चाहिए।

दूसरी ओर अमेरिका में कम से कम 18 डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है।  इन सांसदों का कहना है कि वे 2016 के चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की बात उजागर होने और ट्रंप द्वारा नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जॉन लेविस को अपमानित किये जाने के बाद इस सप्ताह मनोनीत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे।