दाइश ने ली माली विस्फोट की ज़िम्मेदारी
(last modified Thu, 19 Jan 2017 03:42:55 GMT )
Jan १९, २०१७ ०९:१२ Asia/Kolkata
  • दाइश ने ली माली विस्फोट की ज़िम्मेदारी

आतंकवादी गुट दाइश ने माली के गाओ नामक नगर में होने वाले विस्फोट की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

बुधवार को अफ्रीकी देश माली के गाओ नगर के उत्तरी भाग में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 50 लोग मारे गए जबकि 115 अन्य घायल हो गए थे।  यह विस्फोट गाओ नगर के हवाई अड्डे के पास उस कैंप में हुआ जिसमें छापामार गुट के सदस्य रहते थे।  इस विस्फोट को माली में होने वाला सबसे भीषण विस्फोट बताया जा रहा है।

इस विस्फोट के बाद माली के राष्ट्रपति ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।