ट्रम्प के फ़ैसले का दुनिया भर में विरोध जारी
(last modified Sun, 29 Jan 2017 07:26:55 GMT )
Jan २९, २०१७ १२:५६ Asia/Kolkata
  •  ट्रम्प के फ़ैसले का दुनिया भर में विरोध जारी

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के शरणार्थियों और मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया सामने आयी है।

इरना के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, संस्थाओं व हस्तियों ने ट्रम्प के कुछ शरणार्थियों और मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने के फ़ैसले को अमानवीय व जातीवाद से प्रेरित बताया।

ट्रम्प के इस फ़ैसला का विरोध करने वाले संगठनों में अमरीका के राष्ट्रीय शरणार्थी अधिकार केन्द्र और अमरीका के नागरिक आज़ादी संघ शामिल हैं।

इस बीच अमरीकी यूनिवर्सिटियों के प्रोफ़ेसरों और शोधकर्ताओं ने एक बयान में, जिस पर उनके दस्तख़त भी हैं, कहा है कि ट्रम्प के शरणार्थियों के बारे में आधिकारिक आदेश से अमरीकी यूनिवर्सिटियों की छवि को भारी नुक़सान पहुंचेगा।

ह्यूमन राइट्स वॉच ने भी इस बारे में एक बयान जारी किया है। इस बयान में आया है कि अमरीका ऐसे समय में अपनी ज़िम्मेदारी से दामन छुड़ा रहा है, जब पूरी दुनिया में शरणार्थियों की संख्या बढ़ गयी है और जंग के कारण बेघर होने वालों को पहले से ज़्यादा मदद की ज़रूरत है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के उच्च शरणार्थी आयोग और अंतर्राष्ट्रीय पलायन संगठन ने भी इस संदर्भ में एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें ट्रम्प के इस आदेश की आलोचना करते हुए उनसे शरणार्थियों के संबंध में एक जैसा रवैया अपनाने की मांग की गयी है।

डॉनल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक आदेश पर दस्तख़त किए जिसमें ईरान सहित 7 देशों के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने का हुक्म है। उनके इस आदेश की योरोपीय देशों और संयुक्त राष्ट्र संघ सहित दुनिया भर के देश आलोचना कर रहे हैं। (MAQ/N)