ट्रंप के नए आदेश पर कड़ी प्रतिक्रियाएं
(last modified Tue, 31 Jan 2017 10:13:18 GMT )
Jan ३१, २०१७ १५:४३ Asia/Kolkata
  • ट्रंप के नए आदेश पर कड़ी प्रतिक्रियाएं

ट्रंप द्वारा कई मुसलमान देशों के नागरिकों के अमरीका के प्रवेष पर प्रतिबंध के विरोध में कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

अमरीका के कई वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त विश्व के कई नेताओं और गणमान्य लोगों ने ट्रंप के आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि वे इसके विरुद्ध अपना विरोध जारी रखेंगे।  इसके साथ ही कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी कहा है कि जबतक इस फै़सले को वापस नहीं लिया जाता उस समय तक हमारा विरोध जारी रहेगा।

अमरीका के कई नगरों के इसके विरुद्ध प्रदर्शनों के साथ ही अमरीकी विदेशमंत्रालय के कर्मचारियों,मजलिस में डेमोक्रेट्स सांसदों ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया है।

इसी बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मुस्लिम विरोधी क़ानून का पालन करने से इन्कार करने के कारण एक्टिंग अटॉर्नी जनरल, सैली येट्स को बर्ख़ास्त कर दिया है।  अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि आपत्ति जतानेवाले अमरीकी राजनयिकों को या तो इस पाबंदी को स्वीकार करना चाहिए या पद छोड़ देना चाहिए।

योरोप के कई नेता भी ट्रंप के आदेश का खुलकर विरोध कर रहे हैं।   ब्रिटेन की मुस्लिम परिषद और इस्लामी मानवाधिकार परिषद ने भी डोनाल्ड ट्रंप के आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को एक इक्ज़ेक्यूटिव आर्डर पर हस्ताक्षर करके 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के लिए अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।