अमरीका की वीज़ा नीति पर पाकिस्तान की भ्रामक प्रतिक्रिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i35735-अमरीका_की_वीज़ा_नीति_पर_पाकिस्तान_की_भ्रामक_प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की वीज़ा प्रतिबंध की नीति पर अस्पष्ट प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि अमरीका को यह फ़ैसला करने का अधिकार है कि वह किन देशों के नागरिकों को अपने यहां आने की अनुमति दे लेकिन साथ ही इस बात पर चिंता है कि इस क़दम से चरमपंथियों को प्रौपैगंडा करने का मौक़ा मिलेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०३, २०१७ १५:५६ Asia/Kolkata
  • अमरीका की वीज़ा नीति पर पाकिस्तान की भ्रामक प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की वीज़ा प्रतिबंध की नीति पर अस्पष्ट प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि अमरीका को यह फ़ैसला करने का अधिकार है कि वह किन देशों के नागरिकों को अपने यहां आने की अनुमति दे लेकिन साथ ही इस बात पर चिंता है कि इस क़दम से चरमपंथियों को प्रौपैगंडा करने का मौक़ा मिलेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफ़ीस ज़करिया ने कहा कि ट्रंप की ओर से सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर रोक के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह हर देश की संप्रभुता का हक़ है कि वह अपनी एमीग्रेशन नीति के संबंध में फ़ैसला करें लेकिन अमरीकी प्रशासन को मानवीय व राजनैतिक आयामों को दृष्टिगत रखकर फ़ैसला करना चाहिए। नफ़ीस ज़करिया ने कहा कि देशों को एसी नीति अपनाने का सुझाव दिया जा सकता है जो आतंकवाद तथा चरमपंथ के ख़िलाफ़ गठबंधन को नुक़सान पहुंचाने के लिए प्रोपैगंडा करने का कारण न बने।

ज्ञात रहे कि ट्रंप प्रशासन की इमीग्रेशन और वीज़ा नीति का अमरीका के भीतर खुल कर विरोध हो रहा है और अमरीका के घटक यूरोपीय देशों ने भी ट्रंप सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है।