न्यूयार्क एयर पोर्ट पर नमाज़े जुमा!!! + वीडियो
(last modified Sat, 04 Feb 2017 12:21:26 GMT )
Feb ०४, २०१७ १७:५१ Asia/Kolkata

अमरीका के कुछ मुसलमानों ने न्यूयार्क के जाॅन एफ़ केनेडी हवाई अड्डे पर नमाज़े जुमा पढ़ कर डोनल्ड ट्रम्प के आदेश के ख़िलाफ़ शरणार्थियों और मुसलमानों से समरसता दर्शाई।

अमरीका में रहने वाले सौ से अधिक मुसलमानों ने शरणार्थियों और मुसलमानों के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर प्रतिक्रिया स्वरूप शुक्रवार को न्यूयार्क एयर पोर्ट पर नमाज़े जुमा अदा करके प्रभावितों से समरसता दर्शाई। अमरीका के अनेक इस्लामी केंद्रों के निमंत्रण पर इस देश के मुसलमानों ने न्यूयार्क के जाॅन एफ़ केनेडी हवाई अड्डे पर नमाज़े जुमा अदा की। शरणार्थियों और सात मुसलमान देशों के लोगों को वीज़ा न देने  के अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के आदेश के बाद से अब तक न्यूयार्क हवाई अड्डे पर दसियों लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। (HN)