अमरीका, यूरोपीय संघ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करेः मोग्रेनी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i36223-अमरीका_यूरोपीय_संघ_के_आंतरिक_मामलों_में_हस्तक्षेप_न_करेः_मोग्रेनी
यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयोग की प्रमुख ने कहा है कि यूरोपीय संघ अमरीका के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता और उसे आशा है कि अमरीका भी उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ११, २०१७ ०१:१७ Asia/Kolkata
  • अमरीका, यूरोपीय संघ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करेः मोग्रेनी

यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयोग की प्रमुख ने कहा है कि यूरोपीय संघ अमरीका के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता और उसे आशा है कि अमरीका भी उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेडरिका मोग्रेनी ने शुक्रवार को वाशिंग्टन में कुछ अमरीकी अधिकारियों से भेंट के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थ्रेज़ा मे की हालिया अमरीका यात्रा की ओर संकेत करते हुए कहा कि लंदन कम से कम अगले दो साल यूरोपीय संघ का सदस्य रहेगा और उसे किसी तीसरे देश के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक समझौता करने की अनुमति नहीं है।

अमरीका के विवादित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने हाल ही में वाइट हाऊस में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यूरोपीय संघ से लंदन के निकलने का समर्थन करते हुए कहा था कि ब्रिग्ज़ेट ब्रिटेनवासियों पर आश्चर्यजनक प्रभाव डालेगा।

डोनल्ड ट्रम्प ने कहा था कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के निकलने से लंदन व्यापारिक समझौते कर सकता है और इस समझौते पर निरिक्षण करने वाला भी कोई नहीं होगा।

मोग्रेनी ने इसी प्रकार इस बात पर बल देते हुए कि अमरीका सहित समस्त पक्षों को ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य होने वाले परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध रहना चाहिए, कहा कि वाशिंग्टन ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह जेसीपीओए के क्रियान्वयन पर पूरी तरह कटिबद्ध रहेगा। (ak)