पोप ने इस्लाम के ख़िलाफ़ नकारात्मक प्रचार की आलोचना की
कैथोलिक ईसाइयों के सबसे वरिष्ठ धर्मगुरू ने इस्लाम और अन्य धर्मों के ख़िलाफ़ नकारात्मक प्रचार की आलोचना की है।
पोप फ़्रान्सिस ने शनिवार को पोपुलिस्ट या लोकलुभावन आंदोनलनों के बारे में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कड़ाई से इस्लामी आतंकवाद नामी किसी चीज़ के अस्तित्व का इन्कार किया और संसार के सभी धर्मों का बचाव किया। उन्होंने इस सम्मेलन में अपने भाषण में कहा कि सभी धर्म, शांति का प्रचार करते हैं और सभी धार्मिक विचारधाराओं में चरमपंथ का ख़तरा मौजूद रहता है। पोप ने कहा कि ईसाई आतंकवाद का अस्तित्व नहीं है जिस प्रकार से कि यहूदी और इस्लामी आतंकवाद का कोई अस्तित्व नहीं है।
कैथोलिक ईसाइयों के सबसे वरिष्ठ धर्मगुरू ने इसी तरह कहा कि हिंसा प्रेमी और चरपमंथी लोग नफ़रत फैलाते हैं और दूसरे देशों के लोगों से शत्रुता को हवा देते हैं। पोप फ़्रांसिस ने इसी तरह धरती का तापमान बढ़ने समेत मौसम की समस्याओं के इन्कार की अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की नीतियों की निंदा की और सचेत किया कि पानी और मौसम का संकट वास्तव में मौजूद है। (HN)