सीआईए के हैकरों से कैसे बचे लावरोफ़?
रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने जर्मनी के विदेशमंत्री ज़िगमार गाब्रियल के साथ एक प्रेस कांफ़्रेंस में यह बताया कि वह किस प्रकार सीआईए के हमले से सुरक्षित रहे।
लावरोफ़ ने कहा कि वह अमरीकी की ख़ुफिया एजेन्सी सीआईए की जासूसी से बचने के लिए संवेदनशील वार्ताओं में अपने साथ मोबाइल फ़ोन नहीं रखते थे।
मास्को से फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने बहुत प्रयास कि संवेदनशील वार्ता में अपने साथ मोबाइल न ल जाऊं ताकि सीआईए वार्ता की जासूसी न कर सके।
रूस के विदेशमंत्री का यह बयान एेसी हालत में सामने आया है कि उन्होंने सीरिया और यूक्रेन संकट तथा अतीत में ईरान की परमाणु वार्ता जैसी कई महत्वपूर्ण वार्ताओं में रूस का प्रतिनिधित्व किया है। उनका कहना था कि मैं इस भय से वार्ता में अपने साथ मोबाइल फ़ोन नहीं ले जाता था ताकि वार्ता की जासूसी अमरीकी गुप्तचर संस्था सीआईए न कर सके।
उन्होंने पत्रकारों के उस प्रश्न के उत्तर में कि सीआईए स्मार्ट फ़ोन और टीवी के माध्यम से भी लोगों की जासूसी कर सकती है यह बात कही।
उन्होंने जर्मनी के अपने समकक्ष के साथ वार्ता में कहा कि मैं स्वयं जब किसी महत्वपूर्ण वार्ता में भाग लेने जाता था तो प्रयास करता था कि मेरा मोबाइल फ़ोन मेरे पास न रहे क्योंकि हो सकता है कि यह समस्या जनक बन जाए।
उनका कहना थाा कि सीआईए के हैकर स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट टीवी और यहां तक कि मैंने सुना है कि फ़्रिज में भी सेंध लगा सकते हैं। (AK)