यमन के हालात विस्फोटक, रूसी विदेशमंत्री
(last modified Thu, 23 Mar 2017 20:54:45 GMT )
Mar २४, २०१७ ०२:२४ Asia/Kolkata
  • यमन के हालात विस्फोटक, रूसी विदेशमंत्री

रूस के विदेशमंत्री ने यमन के हालात को त्रासदीपूर्ण बताते हुए इस संदर्भ में विश्व पर छायी खामोशी की आलोचना की है ।

रूसी विदेशमंत्री सर्गइ लावरोव ने गुरुवार को मास्को में कहा कि यमन में मानव त्रासदी जन्म लो चुकी है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बारे में कई विशेष चर्चा नहीं होती। 

याद रहे सऊदी अरब ने कई पश्चिम और अरब देशों के सहयोग से मार्च 2015 से यमन पर हमला आरंभ किया है जो अब तक जारी है। इसके लिए अलावा सऊदी अरब ने यमन की हर तरफ से घेराबंदी कर रखी है। 

सऊदी अरब का कहना है कि वह मंसूर हादी को सत्ता में वापस लाना चाहता है। 

यमन पर सऊदी अरब के इस अमानवीय अपराध के परिणाम स्वरूप अब तक 11 हज़ार यमनी नागरिकों से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और कई लाख बेघर हो चुकी है किंतु विश्व स्तर पर इस संदर्भ में कोई कुछ भी बोलने पर तैयार नहीं है। (Q.A.)