सीरिया पर अमरीकी हमला स्वीकार्य नहीं हैः लावरोफ़
रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने सोमवार की रात तुर्की के विदेशमंत्री मौलूद चावूश ओग़लू से टेलीफ़ोनी वार्ता में इस बात पर बल देते हुए कि अमरीका ने निराधार और बेबुनियाद बहानों से सीरिया की सैन्य छावनी पर हवाई हमला किया, कहा कि यह हमला अस्वीकार्य है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार लावरोफ़ ने इसी प्रकार बल देकर कहा कि सीरिया के ख़ान शैख़ून क्षेत्र के रासायनिक हमले की निष्पक्ष जांच के बारे में रूस दृढ़ संकल्पित है।
शुक्रवार की सुबह अमरीका ने अपने युद्धक बेड़े से दसियों मीज़ाइल सीरिया के हुम्स प्रांत के शईरात एयरबेस पर फ़ायर किए जिसमें कई सैनिकों सहित कई आम नागरिक हताहत हुए जबकि क्षेत्र को भारी नुक़सान हुआ। सीरिया की शईरात छावनी पर अमरीका ने 59 मीज़ाइल फ़ायर किए। यह छावनी क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग छावनी शुमार होती है और यह छावनी सीरिया की वायु सेना की 25 प्रतिशत सैन्य क्षमता को पूरा करती है। यहां से मिग और सुखोई विमान उड़ानें भरते हैं।
यह हमला, इदलिब प्रांत के ख़ान शैख़ून क्षेत्र में संदिग्ध रासायनिक हमले को बहाना बनाकर किया गया। हालिया दिनों में पश्चिमी और अरब मीडिया और अधिकारी ख़ान शैख़ून के हमले की ज़िम्मेदारी सीरिया सरकार पर मढ़ने का प्रयास कर रहे हैं जबकि सीरिया के अधिकारियों ने इन आरोपों का कड़ाई से खंडन किया है। (AK)