विवाद नहीं हम सहयोग के इच्छुक हैं- नवाज़ शरीफ़
(last modified Tue, 11 Apr 2017 13:54:14 GMT )
Apr ११, २०१७ १९:२४ Asia/Kolkata
  • विवाद नहीं हम सहयोग के इच्छुक हैं- नवाज़ शरीफ़

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि विवाद की तुलना में सहयोग, पाकिस्तान की नीति है।

उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी देशों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के इच्छुक हैं।

नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान, शांति में पूरा विश्वास रखता है।  उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद का यह मानना है कि पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबन्ध रखे जाए। शरीफ़ का कहना था कि अपनी तरफ से दोस्ती का हाथ बढ़ाने में पाकिस्तान को कोई हिचक नहीं है।  उन्होंने कहा कि हम अच्छे का बदला अच्छाई से देने में विश्वास रखते हैं।

इसी के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई भी उनके देश की ओर आंख उठाकर देखेगा तो फिर वे उसका जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे। नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि मुझको पाकिस्तान की सेना की क्षमता का पता है। और पूरे राष्ट्र को उसमें पूरा विश्वास है।  उन्होंने कहा कि देश की सेना हर तरह से सक्षम है और किसी भी धमकी का जवाब देने को तैयार है। हालांकि उन्होंने यह बात भी कही कि वह पड़ोसी देशों के साथ मधुर संबंध बनाए रखना चाहते हैं।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है कि जब सोमवार को उनके देश की एक सैन्य अदालत ने भारत के नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के मामले में फांसी की सजा सुनाई है।  इस निर्णय के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच संबन्धों में तनाव पैदा हो गया है।