अमेरिका में अश्वेतों का विशाल प्रदर्शन, कई गिरफ़्तार
(last modified Tue, 30 May 2017 14:00:22 GMT )
May ३०, २०१७ १९:३० Asia/Kolkata
  • अमेरिका में अश्वेतों का विशाल प्रदर्शन, कई गिरफ़्तार

अमेरिका में लगातार अश्वेतों पर हो रहे नस्लभेदी हमलों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए गए। इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई हैं।  

प्राप्त समाचारों के अनुसार अमेरिका के नेवादा राज्य के लासवेगास शहर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई अश्वेत प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि एक अश्वेत नागरिक की हत्या के विरोध में अमरीका के विभिन्न शहरों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

वॉशिंगटन टाईम्ज़ की वेबसाइट के अनुसार लासवेगास शहर में अमेरिकी पुलिस की पिटाई के कारण एक चालीस वर्षीय अश्वेत नागरिक की मौत के बाद बड़ी संख्या में अश्वेत अमेरिकियों ने लासवेगास शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया जिसके दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक़ पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में कई नागिरक घायल हुए हैं जबकि 10 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

अमेरिका में मानव तथा नागरिक अधिकार संगठनों का कहना है कि अमेरिकी पुलिस नस्लवादी विचारधारा से प्रेरित है इसलिए वह जानबूझकर अश्वेतों को निशाना बनाते हैं।

ज्ञात रहे कि अमेरिका में आए दिन विभिन्न शहरों में अश्वेतों के ख़िलाफ़ पुलिस द्वारा नस्लवादी कार्यवाहियां की जाती रहती हैं जिसके कारण अबतक सैकड़ों अश्वेतों की जानें जा चुकी हैं। अमेरिका की जनता पुलिस के हाथों अश्वेत नागरिकों की हत्याओं के ख़िलाफ़ लगातार बड़े प्रदर्शन करती रहती है। (RZ)

 

टैग्स