पाकिस्तान में आतंकी हमला, चार शिया मुसलमान हताहत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तूंग शहर में होने वाले आतंकवादी हमले में कम से कम चार लोग हताहत हो गए हैं।
बुधवार को होने वाले इस आतंकी हमले में मरने वाले चारों लोगों का संबंध क्वेटा के हज़ारा शिया समुदाय से बताया जाता है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार स्थानीय पुलिस ने घोषणा की है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने बुधवार की सुबह मस्तूंग शहर में एक कार पर अंधाधुंध फ़ायरिंग करके हज़ारा शिया समुदाय से संबंध रखने वाली एक महिला और तीन अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी-तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ आतंकवादी हमलों की ज़िम्मेदारी आमतौर पर प्रतिबंधित गुट सिपाहे सहाबा, लश्करे झंगवी और दाइश जैसे तकफ़ीरी आतंकवादी गुट स्वीकार करते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले भी पाकिस्तान के शिया बहुल क्षेत्र पाराचनार में होने वाले दो आत्मघाती धमाकों में लगभग एक सौ पचास लोग हताहत हुए थे। (RZ)