यूरोप में बढ़ीं आतंकवादी घटनाओं की संभावनाएं
हंग्री के विदेशमंत्री ने कहा है कि यूरोप में आतंकवादी घटनाओं की संभावनाओं में तेज़ी से वृद्धि हो रही है।
शिनहुआ समाचार एजेन्सी के अनुसार हंग्री के विदेशमंत्री पीटर सियारटो का कहना है कि स्पेन के हालिया हमले के दृष्टिगत हम यह कह सकते हैं कि यूरोप महाद्वीप पर सुरक्षा की स्थिति पहले की तुलना में कमज़ोर है। उन्होंने कहा कि यूरोप में आतंकवादी ख़तरों की संभावनाएं बनी हुई हैं।
हंग्री के विदेशमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह समस्या, आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में गंभीर न होने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष, किसी सीमा तक सफल नहीं रहा है।
ज्ञात रहे कि गुरूवार को स्पेन के बार्सिलोना नगर में एक वैन ने कई लोगों को कुचलकर मार दिया था। आतंकी गुट दाइश ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।