ट्रम्प, अमरीका की सुरक्षा के लिए ख़तराः जेम्स क्लैपर
Aug २३, २०१७ १८:०१ Asia/Kolkata
		सीआईए के पूर्व निदेशक का कहना है कि ट्रम्प राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं हैं बल्कि वे अमरीका की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा हैं।
सीआईए के पूर्व निदेशक जेम्स क्लैपर का कहना है कि ट्रम्प का व्यवहार, शालीनता से परे और नैतिकता से दूर होने के साथ ही राष्ट्रपति पद की गरिमा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प की हक़ीक़त धीरे-धीरे खुल रही है।जेम्स क्लैपर ने ट्रम्प को एक मानसिक रोगी बताया है। अमरीका के चेरलोट्टेसविल्ले में हुई जातीय हिंसा के बारे में ट्रम्प के बयान की जेम्स क्लैपर ने कड़ी आलोचना की।
टैग्स
						
															
					
				 
							 
						 
						