लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री को स्वतंत्र कर दिया गया
अली ज़ैदान जब पहली बार त्राबलस लौटे थे तो 13 अगस्त को उन्हें उनके होटल से अपहरित कर लिया।
लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री को स्वतंत्र कर दिया गया है। लीबिया के एक सशस्त्र गुट ने 10 दिन पहले उनका अपहरण कर लिया था।
समाचार एजेन्सी फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री अली ज़ैदान के एक दोस्त करम ख़ालिद ने बताया है कि उन्हें मंगलवार की रात को स्वतंत्र कर दिया गया और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
करम ख़ालिद ने लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री के अपहरण का व्योरा नहीं दिया परंतु कहा कि वह बुधवार को लीबिया से चले जायेंगे।
लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री के इस दोस्त ने मंगलवार को अली ज़ैदान के अपहरण में इस देश की सरकार से संबंधित एक अर्ध सैनिक गुट का हाथ बताया था।
67 वर्षीय अली ज़ैदान नवंबर 2012 से मार्च 2014 तक लीबिया के प्रधानमंत्री थे और जब लीबिया की संसद में उन्हें उनके पद से हटाया गया था तो उसके तुरंत बाद वह लीबिया से चले गये।
अली ज़ैदान के विरोधियों ने उन पर सार्वजनिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और लीबिया की अदालत ने उनके देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अली ज़ैदान जब पहली बार त्राबलस लौटे थे तो 13 अगस्त को उन्हें उनके होटल से अपहरित कर लिया।
ज्ञात रहे कि अपहरण से कुछ समय पहले ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप के संबंध में एक प्रेस कांफ्रेस होने वाली थी। MM