यूरोपीय संघ, इराक़ की अखंडता और संप्रभुता का समर्थन करता है
https://parstoday.ir/hi/news/world-i49587-यूरोपीय_संघ_इराक़_की_अखंडता_और_संप्रभुता_का_समर्थन_करता_है
यूरोपीय संघ ने इराक़ की अखंडता, संप्रभुता और एकता के समर्थन पर बल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २०, २०१७ २०:४६ Asia/Kolkata
  • यूरोपीय संघ, इराक़ की अखंडता और संप्रभुता का समर्थन करता है

यूरोपीय संघ ने इराक़ की अखंडता, संप्रभुता और एकता के समर्थन पर बल दिया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेडरिका मोग्रेनी ने एक बयान जारी करके इराक़ से कुर्दिस्तान के अलग होने के लिए होने वाले जनमत संग्रह की आलोचनता करते हुए इराक़ की एकता व एकजुटता का समर्थन किया है।

इस बयान में आया है कि इराक़ी कुर्दिस्तान के अलग होने के बारे में प्रस्तावित जनमत संग्रह जैसी बहुपक्षीय कार्यवाहियां, विध्वंसक है और इसको रोका जाना चाहिए।

 मोग्रेनी ने बल दिया कि केन्द्र सरकार से अरबील के विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से और देश के संविधान के अनुसार हल होना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस पहल का यूरोपीय संघ समर्थन करता है।

ज्ञात रहे कि कुर्दिस्तान क्षेत्र ने इराक़ से अलग होने के लिए 25 सितंबर को जनमत संग्रह की घोषणा की है। (AK)