सूमालिया में बम धमाके, 276 हताहत 300 के क़रीब घायल
सूमालिया की राजधानी रविवार को दो धमाकों से दहल गई, इन धमाकों में कम से कम 276 लोग हताहत और 300 के क़रीब घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार सूमालिया की राजधानी मोगादिशू में रविवार को पहला धमाका उस समय हुआ जब एक भीड़भाड़ वाले इलाक़े में स्थित एक होटल के मुख्य द्वार से विस्फोटकों से भरा ट्रक आकर टकरा गया। धमाके के बाद होटल के आसपास की सड़कों पर हर तरफ़ शव बिखरे पड़े थे।
प्राप्त ख़बरों के मुताबिक़ धमाका इतना ज़ोरदार था की होटल की इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई और आसपास की बिल्डिंगों को भी क्षति पहुंची है। सोमालिया के सूचना मंत्री के अनुसार, ट्रम बम के धमाके में 276 लोग हताहत और 300 के क़रीब लोग घायल हुए हैं। घायलों में बहुत से लोगों की हालत काफ़ी गंभीर है।
दूसरी ओर रविवार को ही सूमालिया के मदीना ज़िले में एक कार बम धमाका हुआ है। ख़बरों के मुताबिक़ इस धमाके में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है।
उल्लेखनीय है कि है कि सूमालिया में अबतक तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों की ओर से अंजाम दी गई कार्यवाहियों की भेंट सैकड़ों आम नागरिक चढ़ चुके हैं। कोई भी संगठन तत्काल हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि आतंकवादी संगठन अश्शबाब सूमालिया में इस तरह की कार्यवाहियां अंजाम देता है। ज्ञात रहे कि अल-क़ायदा से जुड़े आतंकवादी गुट अश्शबाब के ख़िलाफ़ सूमालिया की सेना लगातार सैन्य अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। (RZ)