मोग्रीनी ने दिया जेसीपीओए के समर्थन पर बल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i51189-मोग्रीनी_ने_दिया_जेसीपीओए_के_समर्थन_पर_बल
यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रभारी ने इस संघ के सदस्य देशों से मांग की है कि वे परमाणु समझौते का भरपूर समर्थन करें।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १६, २०१७ १८:४१ Asia/Kolkata
  • मोग्रीनी ने दिया जेसीपीओए के समर्थन पर बल

यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रभारी ने इस संघ के सदस्य देशों से मांग की है कि वे परमाणु समझौते का भरपूर समर्थन करें।

फेड्रिका मोग्रीनी ने सोमवार को लक्ज़ंबर्ग में कहा कि यूरोपीय संघ, जेसीपीओए के विकल्प की समीक्षा नहीं कर रहा है।  उन्होंने कहा कि हम समस्त सदस्य देशों से मांग करते हैं कि वे जेसीपीओए या परमाणु समझौते का भरपूर समर्थन करें।  मोग्रीनी ने कहा कि इस बात का इन्तेज़ार है कि जेसीपीओए के समर्थन के बारे में यूरोपीय संघ की ओर से विश्व को संयुक्त संदेश जाए।

यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रभारी ने इस संघ के विदेशमंत्रियों की बैठक से पहले सोमवार को लक्ज़ंबर्ग में आईएईए के महानिदेशक से भेंट के बाद कहा कि यूकियो अमानो ने उनको बताया है कि ईरान ने एजेन्सी के निरीक्षकों के मार्ग में कभी भी बाधा नहीं डाली।  इससे पहले आईएई के महासचिव इस बात की कई बार पुष्टि कर चुके हैं कि ईरान, जेसीपीओए के प्रति कटिबद्ध रहा है।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अपने बयान में जेसीपीओए के बारे में ईरान की प्रतिबद्धता की पुष्ट नहीं की थी।