जेसीपीओए में एकपक्षीय परिवर्तन असंभवः रूस
रूस के विदेश मंत्री ने बल देकर कहा है कि परमाणु समझौते में किसी भी तरह का एकपक्षीय परिवर्तन संभव नहीं है और आईएईए वह एकमात्र संस्था है जो ईरान द्वारा परमाणु समझौते के पालन के बारे में राय प्रकट कर सकती है।
सेरगेई लावरोफ़ ने शुक्रवार को माॅस्को में एनपीटी सम्मेलन में इस बात पर बल देते हुए कि परमाणु समझौते (जेसीपीओए) के सभी अनुच्छेदों का क्रियान्वयन होना चाहिए, कहा कि अगर यह समझौता गुट पांच धन एक के किसी सदस्य के रुख़ और क़दम के कारण विफल हो जाए तो विश्व शांति व सुरक्षा के पूरे ढांचे के लिए इसका ख़तरनाक संदेश जाएगा। रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि परमाणु समझौते में तभी परिवर्तन किया जा सकता है जब इस पर तेहरान समेत हस्ताक्षर करने वाले सभी पक्ष सहमत हों।
लावरोफ़ ने बल दे कर कहा कि परमाणु समझौते से पहले की स्थिति की ओर लौटना संभव नहीं है और प्रतिबंधों को पुनः लागू करने की बात भी नहीं की जा सकती। ज्ञात रहे कि परमाणु अप्रसार संधि एनपीटी के बारे में शुक्रवार से दो दिवसीय सम्मेलन चालीस देशों के प्रतिनिधि मंडलों की उपस्थिति से रूस की राजधानी माॅस्को में शुरू हुआ है। इस सम्मेलन में एनपीटी के क्रियान्वयन की स्थिति और वर्ष 2020 तक इसके भविष्य की समीक्षा की जाएगी। (HN)