पाकिस्तान ने रुला दिया हुसैनी श्रद्धालुओं को+ वीडियो+फ़ोटो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i51890-पाकिस्तान_ने_रुला_दिया_हुसैनी_श्रद्धालुओं_को_वीडियो_फ़ोटो
पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बल लेवीज़ ने इराक़ जाने का इरादा रखने वाले श्रद्धालुओं को तंग करके रख दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०७, २०१७ १५:२६ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान ने रुला दिया हुसैनी श्रद्धालुओं को+ वीडियो+फ़ोटो

पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बल लेवीज़ ने इराक़ जाने का इरादा रखने वाले श्रद्धालुओं को तंग करके रख दिया है।

यह वीडियो हमारे साथी ने मोबाइल द्वारा अपने लेपटाप स्क्रीन से बनाई है। ईरान से मिलने वाली पाकिस्तानी सीमा तफ़तान पर पाकिस्तानी अधिकारियों और सीमा सुरक्षा बलों के कुप्रबंधन, अयोग्यता और शैतानी की कारण ईरान के रास्ते इराक़ जाने के इच्छुक हज़ारों पाकिस्तानी तीर्थयात्री फंस कर रह गये।

जहां वह न तो सीमा पार करके ईरान में प्रविष्ट हो सकते हैं और न पाकिस्तान की ओर से उनके लिए सीमा पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। रिपोर्टों के अनुसार तफ़तान की सीमा पर पहुंचने वाले तीस हज़ार में से पंद्रह हज़ार श्रद्धालु एमीग्रेशन कार्यवाही पूरी करने के बाद ईरान में दाख़िल हो गये किन्तु बाक़ी हज़ारों की संख्या में तीर्थयात्री तफ़तान सीमा पर फंस कर रह गये हैं।

बताया जाता है कि स्थिति इस चिंताजनक है कि सात तीर्थयात्रियों की मौत भी हो गयी और लोग खाने पीने तक को तरस गये।

केवल इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में पैदा होने वाली स्थिति पर आपत्ति जताने वाले श्रद्धालुओं को मारा पीटा जिसके बाद कुछ घायलों को ईरान पहुंचाना पड़ा।  

अलबत्ता तसनीम न्यूज़ ने बताया है कि ईरान और पाकिस्तान के कुछ अधिकारियों के बीच होने वाली मुलाक़ातों के बाद पकिस्तानी सीमा सुरक्षाब लों ने कई दिन तक तफ़तान सीमा पर फंसे हज़ारों बेहाल तीर्थयात्रियों को पिछले शुक्रवार को ईरान में दाख़िल होने की अनुमति दे दी। (AK)