हम एक परमाणु शक्ति हैंः किम जोन्ग
(last modified Fri, 22 Dec 2017 07:54:38 GMT )
Dec २२, २०१७ १३:२४ Asia/Kolkata
  • हम एक परमाणु शक्ति हैंः किम जोन्ग

उत्तर कोरिया के नेता ने बल देकर कहा है कि यह देश एक परमाणु शक्ति बन गया है और अमेरिकी धमकियों के मुकाबले में इस शक्ति की मज़बूती अपरिहार्य है।

उत्तर कोरिया की समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस देश के नेता ने आज शुक्रवार को सत्ताधारी पार्टी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बल देकर कहा कि हम अब परमाणु शक्ति बन चुके हैं और अपनी परमाणु शक्ति को अमेरिका पर थोप सकते हैं।

किम जोंग उन ने कहा कि अब इस वास्तविकता की कोई अनदेखी नहीं कर सकता कि हम अमेरिका की परमाणु शक्ति का मुकाबला कर सकते हैं और हमने इस शक्ति को प्राप्त कर लिया है और इसका इंकार नहीं किया जा सकता।

उत्तर कोरिया के नेता ने कहा कि हम पूरी गति व शक्ति के साथ परमाणु शक्ति को विस्तृत करेंगे और इस दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम प्रभावी शक्ति हो चुके हैं।

उत्तर कोरिया के नेता का यह बयान एसी स्थिति में सामने आ रहा है जब सुरक्षा परिषद आज शुक्रवार को उत्तर कोरिया के तेल के निर्यात को सीमित करने के बारे में निर्णय लेने वाली है।

उत्तर कोरिया ने सितंबर महीने में जब अपना छंठा परमाणु परीक्षण किया था तो सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया निर्यात होने वाले तेल को प्रतिवर्ष 20 लाख बैरेल तक कम कर दिया परंतु वाशिंग्टन चाहता है कि यह मात्रा पांच लाख बैरल तक हो जाये।

इसी प्रकार सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खिलाफ जो प्रस्ताव पारित किया है उसमें उत्तर कोरिया के सैन्य व बैंकों के 19 अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

चीन उत्तर कोरिया को तेल व ईंधन की आपूर्ति करने वाला महत्वपूर्ण देश है इस बात के दृष्टिगत आज सुरक्षा परिषद में जो प्रस्ताव पारित होगा उसमें चीन का वोट बहुत महत्वपूर्ण होगा।

इससे पहले चीन ने घोषणा की थी कि वह कदापि उस प्रस्ताव के प्रति सहमति नहीं जतायेगा जो पूरे उत्तर कोरिया राष्ट्र को लक्ष्य बनाये और उत्तर कोरिया के तेल निर्यात के बंद करने पर आधारित अमेरिकी मांग को रद्द कर दिया था। MM

 

 

टैग्स