जेसीपीओए की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i55929
रूस ने घषणा की है कि सन 2018 में हमारी प्राथमिकता, परमाणु समझौते की सुरक्षा करना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १५, २०१८ १७:११ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताः रूस

रूस ने घषणा की है कि सन 2018 में हमारी प्राथमिकता, परमाणु समझौते की सुरक्षा करना है।

रूस के विदेशमंत्री का कहना है कि परमाणु समझौते या जेसीपीओए की सुरक्षा, मास्को की वर्ष 2018 की प्राथमिक नीतियों में शामिल है।

रश्या टूडे के अनुसार सरगेई लावरोफ ने सोमवार को कहा है कि परमाणु समझौते की सुरक्षा के लिए हम प्रयास करते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि जेसीपीओए के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति की नीति का उद्देश्य परमाणु समझौते को समाप्त करना है।

लावरोफ़ ने कहा कि अमरीका अपनी अवैध नीतियों को लागू कराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का दुरूपयोग कर रहा है।  उन्होंने कहा कि अमरीकी जब यह देखते हैं कि वे विश्व स्तर पर प्रभावहीन हो रहे हैं तो वे प्रतिबंधों का सहारा लेने लगते हैं।